Sitapur

Apr 25 2024, 14:47

जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम ,दस्तक , को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए एक जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अभिभावक और ग्रामवासी उपस्थित हुए।

संकुल शिक्षक अनवर अली ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में शामिल लोगों ने गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया।

संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, किसी भी बीमारी को मामूली नहीं समझना चाहिए स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर से परामर्श कर अपना इलाज कराना चाहिए।ए एन एम जय देवी ने ग्रीष्म कालीन मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए दिमागी बुखार,काली खांसी,गला घोंटू चिकनगुनिया और डायरिया आदि रोगों से बचाव के उपाय बताए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने बच्चों से सम्बन्धित टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को समय से सभी टीके लगवाने की अपील की।

शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गर्मी के मौसम में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आस पास साफ-सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल,देशराज मैना देवी, भोली ज्ञानवती, लल्ली देवी , मीरा देवी सुनीता देवी, भगवानदीन सहित ग्राम वासी मौजूद थे।

Sitapur

Apr 24 2024, 18:42

लहरपुर पब्लिक स्कूल में तहसील स्तरीय मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के लहरपुर पब्लिक स्कूल में तहसील स्तरीय मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित।

इस मौके पर बोलते हुए शिक्षा विद अरुणेश मिश्रा ने कहा कि,

समयबद्ध तरीके से की गई तैयारी, मेहनत, लगन और परिश्रम ही, सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका परिषद के चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने कहा कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में किसी को भी यदि कोई भी आवश्यकता होगी तो मैं सदैव उनके साथ उनकी सेवा में तत्पर नजर आऊंगा।

कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद हसीन अंसारी ने कहा कि मेरे शहर का सौभाग्य है की टॉप 10 में लहरपुर सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र अभिषेक शामिल हुआ है तथा टॉप 20 में लहरपुर के तीन छात्र शामिल है, कार्यक्रम में तहसील लहरपुर के 63 मेधावी छात्रों को यूनिवर्सल पब्लिक ऐजू वेलफेयर समिति के द्वारा, प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था ने मेधावी छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता तथा गुरुजनों को अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्रों को केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के डायरेक्टर अनूप सरवैया तथा विशाखा मंगलानी, वाशु तिवारी, आफताब आलम की तरफ से मोमेंटो डायरी व कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष शहरोज आलम, विभूपुरी, आशीष महरोत्रा, प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर अनुराग मिश्र तथा आचार्य छोटेलाल, अमरीन खान सभासद, डा आफताब अहमद, सोनू मास्टर, इब्राहिम, वकील किंग, इरशाद अहमद, समीर राईनी, आशीष पांडे, सफीक कुरैशी, मुशीर अहमद, सभासद रहमत अली, सभासद शोएब अहमद, सभासद आफताब अहमद, मास्टर इब्राहिम सहित सभी मेधावी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 24 2024, 18:41

10,10 मेधावी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माल्यार्पण कर किया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में बुधवार को हाई स्कूल, इंटर परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रथम 10,10 मेधावी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रमेश चंद्र मिश्रा, विनोद शुक्ला विजय कुमार निगम, रियाज अहमद, संजीत मिश्रा, अंकित कुमार, शिवकुमार मिश्र, रमाशंकर पांडे, क्षमा अवस्थी, दीक्षा शुक्ला, छाया मिश्रा, सुधा भारती, अजय कुमार, कृष्ण चंद्र द्विवेदी, विनीत जायसवाल ने सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आने वाले आगामी सत्र में बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम लाने वाले छात्र छात्राओं को अच्छा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Sitapur

Apr 24 2024, 18:40

विशेष पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में नवनिर्मित बालाजी मंदिर में बालाजीकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना के चल रहे अनुष्ठान के तहत बुधवार को मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इस पावन अवसर पर पंडित राजकरन अवस्थी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बेदीपूजन किया जिसमें राम खेलावन मौर्य व उनकी धर्म पत्नी ने श्रद्धा पूर्वकभाग लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 24 2024, 17:18

नाबालिक बालिका फरार, पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक बालिका फरार, पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी पिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिक पुत्री को थाना हरगांव के एक गांव निवासी एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है उसकी पुत्री को भगाने में उसके गांव के ही दो लोगों का हाथ है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर लापता बालिका का पता लगाया लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Sitapur

Apr 24 2024, 14:50

8 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत दर्ज किया अपराध

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध चलाए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि गैंग लीडर आसिब ख़ां निवासी ग्राम चक जोशी, अपने गैंग सदस्य शीबू, इजरा उर्फ इजरायल, इरफान ख़ां,निवासी चक जोशी, मोइस उर्फ नेउरे ग्राम चक जोशी, मुनीस उर्फ मूसे निवासी ग्राम चक जोशी, जसीम खान उर्फ कलरे निवासी ग्राम चक जोशी , नईमुल्ला

उर्फ मुल्ला निवासी ग्राम चक जोशी, मजरा नबीनगर नबीनगर एक शातिर अभ्यस्त अपराधी हैं।

उक्त गैंग लीडर व उनके सदस्यों का समाज में भय व आतंक है, इसलिए क्षेत्र में शांत स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अपराध तहत की कार्यवाही की गई।

Sitapur

Apr 24 2024, 14:49

गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं राहगीर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली खीरी ब्रांच बड़ी नहर पर लहरपुर सीतापुर मार्ग से बनई रामा पुल से मदारपुर जाने वाले नहर पटरी पेंट मार्ग पर जगह-जगह कट हो जाने से आवागमन में लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी और इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं राहगीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनई रामा पुल से ग्राम मदारपुर नहर पटरी पेंट मार्ग पर जगह-जगह सड़क के कट जाने के कारण इन गड्ढों में गिरकर बाइक सवार, साइकिल सवार व स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो रहे हैं, गड्ढों के किनारे कोई चेतावनी सूचक संकेतक भी नहीं लाया गया है।

इस संबंध में जब सहायक अभियंता नहर अंशुल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, नहर पटरी पर बनी हुई पेंट रोड पीडब्ल्यूडी विभाग की है और पीडब्ल्यूडी विभाग ही इन गड्ढों की मरम्मत कराएगा।

इस संबंध में अवरअभियंता पीडब्ल्यूडी श्याम किशोर ने बताया कि, सड़क के किनारे किसानों के द्वारा सिंचाई के लिए बनाए गए अवैध कूलाबो के कारण सड़क जगह जगह कट गई है जिन्हें शीघ्र ही मरम्मत कराकर दुरुस्त करा दिया जाएगा।

Sitapur

Apr 24 2024, 14:48

सड़क के किनारे लगे घरों में अचानक आग लग जाने से गांव में मचा हड़कंप

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहिद्दीनपुर में अज्ञात कारणों के चलते गांव में सड़क के किनारे लगे घरों में अचानक आग लग जाने से गांव में मचा हड़कंप।

ग्रामीणों ने आग बुझाने का किया भारी प्रयास परंतु आग बुझाने में असफल रहे, तेज हवाओं के चलते आग ने सड़क के किनारे लगे आधा दर्जन से अधिक घूरों को अपने चपेट में ले लिया घूरों की लपटों से गांव में आग लगने का अंदेशा बढ़ गया और भीषण आग को देखकर गांव के आकाश पटेल ने सूचना अग्निशमन विभाग को दी।

मौके पर पहुंचे अग्नि शमन दल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से कारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन विभाग के हंस कुमार ने बताया कि तेज हवाओं के कारण गांव में आग लगने का अंदेशा बढ़ गया था ग्रामीण और विभाग ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने आग से बचाव के लिए जागरूक किया और कहा कि खाना बनाते समय सावधानी बरतें व चूल्हे की राख को बूझाकर ही घूरों पर डालें।

Sitapur

Apr 23 2024, 19:28

नगर के मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन ने की फागिंग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में मच्छरों के आतंक के चलते वायरल फीवर के बढ़ रहे प्रकोप पर, प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के मुख्य मार्गों पर पालिका प्रशासन ने की फागिंग।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न बाजारों में फागिंग की गई। पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, भीषण गर्मी के कारण, नगर क्षेत्र में मच्छरों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है व रोस्टर बनाकर नगर के विभिन्न मोहल्लों में फागिंग कराई जारही है।

Sitapur

Apr 23 2024, 18:53

बूथ स्तरीय पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत रायपुर गंज के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तरीय पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हमें शत प्रतिशत मतदान करना चाहिए तथा अन्य लोगों को जागरुक भी करना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एडीओ एजी राजकुमार वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी शारदा प्रसाद राना, ग्राम प्रधान प्रेम कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य रामचंद्र भार्गव, प्रमोद कुमार अफाक खान, धनीराम, दौलत सिंह, अभिनव त्रिवेदी, ग्रामीणों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित थे।